बेगमगंज। नगर के गढ़ोईपुर मोहल्ला में एक 20 वर्षीय युवक उस समय फांसी के फंदे पर झूल गया जब परिजन एक विवाह कार्यक्रम में गार्डन गए हुए थे। परिजन जब लौटे तो माजरा देखकर चीख-पुकार मच गई युवक को फंदे से नीचे उतार कर तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ोईपुर मोहल्ला निवासी देवी सिंह प्रजापति का 20 वर्षीय पुत्र मोहित प्रजापति घर पर अकेला था और परिजन कार्यक्रम में शामिल होने गार्डन गए हुए थे। जब वह शाम करीब 6 बजे वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौटे तो उन्होंने मोहित को सीलिंग के एंगिल से रस्सी के फंदे पर झूलते हुए देखा तो चीख-पुकार मच गई और तत्काल उसे फंदे से नीचे उतारा गया पुलिस को सूचना दी गई और सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है फांसी लगाने का कारण अज्ञात है मृतक ने अपने पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादोन का कहना है कि फांसी लगाने का कारण अज्ञात है मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।