Type Here to Get Search Results !

सड़क के गड्ढों के कारण रोज हो रही दुर्घटनाएं अधिकारी मौन

बेगमगंज। सागर भोपाल मार्ग पर राहतगढ़ से लेकर बूढ़ा गंज तक जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार की रात में भी एक बोलेरो गाड़ी बीच सड़क के गड्ढे से अनियंत्रित होकर पलट गई यह तो अच्छा राग किसी को ज्यादा चोट नहीं आई गाड़ी जरूर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की जानकारी अधिकारियों को भी है लेकिन उनकी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है।

सागर भोपाल मार्ग पर हुए गड्डे

गत दिनों राहतगढ़ से बेगमगंज की ओर मार्ग पर रिनुअल कोर्ट का काम शुरू कराया गया था लेकिन पेटी कांट्रेक्टर के प्लांट में कोई गड़बड़ी आ जाने के कारण काम रुक गया तब एमपीआरडीसी के असिस्टेंट मैनेजर एए खान ने ठेकेदार से बेगमगंज से लेकर बूढ़ागंज तक के बड़े गड्ढों को भर घर डामरीकरण करने के निर्देश दिए थे लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा औपचारिकता पूरी करते हुए शेष गड्ढों को वैसा ही छोड़ दिया गया है जिसके कारण विशेषकर दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

मार्ग पर दर्जनों गहरे गड्ढे उभर आए हैं जो अचानक नजर आते हैं तब तक बाइक का पहिया उसमें गिर पड़ता है और बाइक चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है कई चार पहिया वाहन भी इसी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं वाहनो  में टूट-फूट होना तो आम बात हो गई है। लेकिन एमपीआरडीसी के अधिकारियों को इसकी परवाह नहीं है।

विगत दिनों कांग्रेस के जन आंदोलन के दौरान एमपीआरडीसी के अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से गड्ढों को भरवाने की बात कही गई थी लेकिन वह सिर्फ उनके वक्तव्य तक ही सीमित रही है जमीनी हकीकत में गड्ढे नहीं भरे गए हैं। क्षेत्र के जागरूक नागरिकों और वाहन मालिकों सहित वाहन चालकों ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों से शीघ्र मार्ग के गड्ढे भरवाने की मांग की है ताकि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें। इस संबंध में एमपीआरडीसी के असिस्टेंट मैनेजर एए खान का कहना है कि ठेकेदार से शीघ्र गड्ढे भरवाए जाएंगे ताकि लोगों को परेशानी ना हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.