भारतीय वन अधिनियम 1927 अंतर्गत अवैध परिवाहन की धारा 41 का मामला दर्ज कर कार्रवाही की गई।
बैरसिया। रतुआ बीट के ग्राम शुक्रिया का दिन से दिनांक 27 जनवरी 2023 को नीलगिरी की लकड़ी को बिना परिवहन पास के परिवहन करते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी व रसिया नरेंद्र कुमार चौहान और उनकी टीम ने जब किया।
नीलगिरी की लकड़ियां रघुवीर पिता नारायण सिंह लोधी की भूमि से बिना अनुमति कटवा कर सलमान खान पुत्र इब्राहिम खान और युसूफ खान पुत्र मजीद खान दोनों निवासी पिपलिया हसनाबाद ट्रक क्रमांक m p o 9 hf 0737 से परिवाहन कर रहे थे।
ट्रक को जप्त कर परी क्षेत्र कार्यालय लाया गया भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत अवैध परिवहन की धारा 41 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में वन क्षेत्राधिकारी बेरसिया नरेंद्र कुमार चौहान डोगर सिंह राजेश तन्तवाय पंकज रावत देवेंद्र सोनिया भैया लाल प्रजापति सम्मिलित रहे