बेगमगंज। क्षेत्र में कुछ सालों से प्राइवेट लोन फाइनेंस कंपनियां अपना जाल फैलाए हुए हैं जिनकी प्रताड़ना से तंग आकर कई लोग आत्महत्या करने जैसा कदम उठाने को मजबूर हो चुके हैं। तो कई लोग ऐसी फाइनेंस कंपनियों के जाल में फस कर अपनी पूंजी भी गवा बैठे हैं लेकिन आज तक ऐसी किसी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी पर प्रशासन का शिकंजा नहीं कस पाया है।
![]() |
| शक्ति ग्रुप फाइनेंस कंपनी का कार्यालय |
ताजा मामला थाना सुल्तानगंज अंतर्गत ग्राम सोहनपुर का सामने आया है जहां एक महिला द्वारा तीस हजार रुपए का लोन ग्शराम क्ति ग्रुप से लिया था और बाकायदा कुछ किश्तें जमा भी की लेकिन बीमारी के चलते एक किश्त जमा नहीं करने पर लोन कंपनी के रिकवरी एजेंट द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए संबंधित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है साथ में रिकवरी एजेंट के ऑडियो रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत की है।
![]() |
| आवेदन लिए हुए शिकायतकर्ता |
शिकायतकर्ता इन्द्राज चढ़ार निवासी ग्राम सोहनपुर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम से ग्राम शक्ति ग्रुप फाइनेंस कंपनी से लिए हुए लोन की किस्त जमा करने के लिए 2 माह का टाइम मांगा था जो रिकवरी एजेंट द्वारा समय देने से मना कर दिया । और बार-बार फोन करके किश्त जमा करने का दबाव बना रहे हैं शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि उसकी घर में पत्नी बीमार है उपचार करा रहे हैं पैसे नहीं हैं उसके बावजूद भी दबाव बनाया गया जो कि ऑडियो रिकॉर्डिंग में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है रिकवरी एजेंट द्वारा यहां तक कह दिया गया कि अगर तुम फांसी लगाते हो तो लगा लो हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हमें तो अपने लोन की किस्त चाहिए मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के बाद इंद्राज ने थाने मैं लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि रिकवरी एजेंट के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर यदि परिवार का कोई व्यक्ति फांसी लगा लेता है तो उसकी जवाबदारी ग्राम शक्ति ग्रुप की होगी। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि वह किश्त चुकाने के लिए तैयार है लेकिन उसे थोड़े समय की मोहलत चाहिए जिस पर रिकवरी एजेंट मान नहीं रहे हैं ।
उल्लेखनीय है पहले तो प्राइवेट बैंक वाले कर्ज देते हैं घर पर जाकर, फिर इसके बाद मोटी ब्याज दर वसूल करते हैं अगर ब्याज और किस्त जमा करने में कोई लेट हो जाता है तो उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं बार-बार फोन लगाते हैं ऐसा ही अनेक मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं अब यह मामला सुल्तानगंज के ग्राम सोहनपुर से सामने आया है जहां एक महिला ने लोन लिया उसके किश्ते चुकाई और एक किश्त जमा करने में परेशानी आई हितग्राही की तबीयत खराब होने के बाद । उसने कहा इस माह की किस्त अगले माह में देंगे पर ग्राम शक्ति के लोग नहीं माने और महिला के पति इंद्राज चड़ार को बार-बार फोन लगाकर प्रताड़ित कर रहे हैं। बोल रहे हैं आप फांसी लगाओ हमें इससे कोई मतलब नहीं लेकिन लोन की किश्त जमा कर दो। हैरान-परेशान इंद्राज ने थाने में लिखित रिपोर्ट मैं संबंधित के ऑडियो रिकॉर्डिंग की प्रस्तुत कर किसी भी अनहोनी के लिए ग्राम शक्ति ग्रुप के लिए जिम्मेदार ठहराने की करते हुए किस्त जमा करने के लिए समय दिलाने की बात कही है।
अब देखना यह है कि सुल्तानगंज पुलिस इस मामले में क्या रवैया इखतेयार करती है क्या इंद्राज को किस्त जमा करने के लिए समय मिलेगा या आत्महत्या के लिए उकसाने पर शक्ति ग्रुप के रिकवरी एजेंट के ऊपर कोई कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में थाना प्रभारी सुल्तानगंज जितेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है


