Type Here to Get Search Results !

छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

हुसैन जावेद,बेगमगंज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में रूसा एवं वर्ल्ड बैंक योजना के अंतर्गत क्रीडा विभाग द्वारा छात्राओं के लिए 10 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें करीब सो छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं विपरीत परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा अपने आत्म सम्मान की रक्षा एवं आत्मनिर्भर होकर जीवन जी सके इसके लिए कई  गुर सीखें। जो उनके जीवन में हमेशा काम आ सकेगें । प्रशिक्षक मेघा भोजक ने छात्राओं को मार्शल आर्ट की विभिन्न तकनीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जरूरी है कि लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाएं ताकि वह घर से बाहर निकलकर समाज में अपनी रक्षा कर सके। उन्होने अपने आत्मरक्षा के प्रदर्शन में दिखाया कि बाजारों में या सड़क पर होने वाली छेड़छाड़ की घटना से अपना बचाव कैसे कर सकती हैं।

महाविद्यालय में आत्मरक्षा के गुर सीखती छात्राएं

छात्राओं को अपर पंच, ओवर पंच, साइड कीक फ्रंट, कीक बेक थ्रो, पीकॉक पंच, टाइगर पंच, ब्लॉकेज एंड मोमेंट,राइट फॉरवर्ड के गुर सिखाएं। इस अवसर पर  प्राचार्य  कल्पना जाम्बुलकर ने प्रशिक्षक मेघा भोजक  एवं प्रशिक्षण लेने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उजव्वल भविष्य के लिए शुभ शुभकामनाएं दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.