Type Here to Get Search Results !

शहर को पॉलीथिन मुक्त करने निकाली जागरूकता रैली

हुसैन जावेद, बेगमगंज। स्वस्थ्य शहर स्वच्छ शहर की थीम को लेकर  मानवसेवा समिति ने नगर को पॉलीथिन मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। जिसको लेकर उन्होंने जागरूकता रैली के माध्यम से  शनिवार को समिति के पदाधिकारियों ने एक बड़ी जनजागरुकता रैली निकाली, जिसमें छात्र छात्राएं, जनप्रतिनििध और अफसर स्वस्थ्य शहर और स्वच्छ शहर की थीम के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। वहीं सबसे पीछे दो झांकी चल रही थी, जिसमें शहर को स्वच्छता बनाने संबधी जागरुकता संदेश दिया जा रहा था। समिति द्वारा कई दिन से इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

पॉलिथीन मुक्त करने निकाली रैली

जिसका असर भी नगर में दिखाई देने लगा है। प्रारंभिक तोर पर बड़े दुकानदारों ने पॉलीथिन में सामान बैचना बंद कर दिया है वहीं  दुकानदार लोगों को भी कपड़े का थैला उपयोग करने व घर से लाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। समिति पदाधिकारियों का मानना है कि जिस दिन शहर पॉलीथिन मुक्त शहर होगा तो उस दिन हमारी सच्ची सेवा सार्थक मानी जाएगी। 

रैली  सीएम राइस स्कूल परिसर से निकाली गई जो नगर के बस स्टैंड, गर्ल्स स्कूल रोड, गांधी बाजार, पुराना बस स्टैंड  से पुनःनया बस स्टैंड पहुंची।

रैली में विशेष रुप से नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, प्रभारी सीएमओ व तहसीलदार एनएस परमार, मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन  घोषी, हिंदु उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय, प्राचार्य एमएल बघेल, जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह सोलंकी, मानव सेवा समिति अध्यक्ष संतोष कंडया, भगवान सिंह लोधी, विद्यानंद शर्मा,  विजय पहलवान, राकेश भार्गव,  नवलकिशोर बबलू यादव, पार्षद अजय सिंह जाट, संदीप विश्वकर्मा, बसंत शर्मा  सहित नगर के गणमान्य नागरिक शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूली बच्चे एवं समिति के समस्त पदाधिकारी शामिल हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.