बेगमगंज। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष बसंत चौरसिया ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह तथा उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया एडवोकेट की सहमति से रायसेन जिले का जिला अध्यक्ष युवा अधिवक्ता किशोरी लाल चौरसिया एडवोकेट को नियुक्त किया है।
![]() |
पान उत्पादक एवं व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष किशोरीलाल चौरसिया एडवोकेट |
एडवोकेट चौरसिया के मनोनयन पर कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र पटेल , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश यादव , वरिष्ठ अधिवक्ता चांद मियां एडवोकेट , इंदर सिंह बुंदेला , एम.मतीन सिद्दीकी , सईद नादां ,
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव , सचिव हेमराज राठौर , सहसचिव राजकुमार खरे , ओपी त्रिवेदी , पीडी नेमा, एसएन रावत , संजीव सोनी , अभिनव मुंशी , प्रतापसिंह राजपूत, फूल सिंह चौरसिया , खेमचंद चौरसिया गढ़ी , मनोज चौरसिया ,दीपू चौरसिया , श्रीप्रकाश जैन , इरशाद बाबू , बाबूलाल पंथी ,राशिद मंसूरी , नासिर नवाब , गोविंद साहू , हर्ष गुप्ता , प्रकाश पटेल ,पवन दुबे, मुजाहिद खान , संजीव मुणोत, शकील खान ठेकेदार इत्यादि सहित दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें बधाई देते हुए वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है।