हुसैन जावेद,बेगमगंज। एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा कक्षा 12 की छात्राओं को विदाई देने और परीक्षा में उनके भविष्य उज्जवल होने की कामना के साथ समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
![]() |
कक्षा 12 की छात्राओं को विदाई समारोह आयोजित |
पहली बार इतने बड़े पैमाने पर किसी स्कूल में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां पर करीब एक हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की गई। प्राचार्य आरजी कुर्मी के मार्गदर्शन में कक्षा 11 की छात्राओं ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं छात्राओं द्वारा एकल नृत्य समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और अधिक भव्यता प्रदान की गई।
इस अवसर पर कक्षा 11 और 12 के अलावा स्कूल की सभी छात्राएं स्कूल स्टाफ और नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।