Type Here to Get Search Results !

खेल खेल में बच्चों ने खाए रतनजोत के बीज चार बच्चे जिला चिकित्सालय रेफर

बेगमगंज। नगर की स्टेट बैंक दिग्विजय कॉलोनी में निवास करने वाले करीब 9 बच्चों ने कृषि उपज मंडी के पीछे होली खेलने के लिए लकड़ियां तोड़ते समय रतनजोत के बीजे खा लिए जिससे उल्टियां होने पर उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉ शाहबाज खान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद चार बच्चों को जिला चिकित्सालय रेफर किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज अहिरवार पुत्र जगत सिंह अहिरवार 11, चंद्रभान पुत्र बिहारीलाल 12, मौसम साहू पुत्र अमर चंद साहू 14, अंशु पुत्र मुन्नालाल 11, निरंजन साहू पुत्र धन सिंह 14, राहुल पुत्र श्री राम 14, प्रशांत पुत्र राजा 14 एवं शिवांगी पुत्र रंजीत 12 सभी निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी एवं दिग्विजय कॉलोनी होली आने से पहले होली का खेल खेल रहे थे जिसके लिए वह लकड़ियां तोड़ने कृषि उपज मंडी के पिछले हिस्से में पहुंचे और वहां पर लकड़ियां तोड़ने के बाद रतनजोत के बीज चखकर देखे जो खाने में अच्छे लगे सभी ने बीज खा लिए यह घटना करीब शाम 5 बजे की है खेलने के बाद बच्चे घर आ गए पानी पीने के बाद उन्हें उल्टियां शुरू हो गई परिजनों ने जानकारी लेने के बाद तत्काल सभी को अपने-अपने वाहनों से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया वहीं 4 की स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही वार्ड पार्षद बृजेश लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों को रायसेन भेजने की व्यवस्था कराई। जानकारी लगते ही काफी तादाद में लोग सिविल अस्पताल में एकत्रित हो गए जनप्रतिनिधियों का आने का सिलसिला भी बा दस्तूर जारी रहा। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

रतनजोत के बीज खाने से घायल बच्चे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.