Type Here to Get Search Results !

राजस्व व परिवहन मंत्री ने किया वाटरफाल का निरीक्षण

बेगमगंज। जिले की सीमा से लगे हुए राहतगढ़ जलप्रपात जिस के नजारे देखने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचते हैं उसकी कायाकल्प करने का संकल्प राजस्व मंत्री द्वारा लिया गया था जिसका निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत विकास यात्रा के दौरान वाटरफॉल पहुंचे और वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और नक्शे के अनुरूप काम हो रहा है नहीं इसका निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए  वही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय-समय पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि वाटरफॉल को एक आदर्श एवं सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में बनाया जा रहा है जिससे यहां आने वाले सैलानियों को विभिन्न सुविधाएं एवं आनंद की अनुभूति प्राप्त होगी। उन्होंने यह भी बताया कि मडिया बांध के तहत इस मार्ग पर 12 किलोमीटर की लंबाई में ओवरफ्लो ब्रिज भी बनाया जा रहा है जिससे वाटरफॉल के पर्यटन में और बढ़ावा होगा। उक्त ओवरफ्लो ब्रिज बेगमगंज तहसील के सुमेर गांव से निर्माण किया जा रहा है कई हिस्सों में बनेगा।

निरीक्षण के दौरान  विनोद ओसवाल, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जहीर कुरैशी, याकूब मंसूरी चिन्नु , हरिनारायण तिवारी, राजू चौधरी झिला, संजय जैन, राजेश जैन सरपंच, सतीश तिवारी, फहीम कुरैशी, सीताराम विश्वकर्मा, कुंजनसिंह, सुरेंद्रसिंह राजपूत, इस्लाम कुरैशी, धर्मेंद्र सहित डीएफओ नवीन गर्ग, एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार वैभव बैरागी, जनपद सीईओ एसके प्रजापति, सीएमओ आरसी अहिरवार, रेंजर दिनेश कौशल, उपयंत्री सनी जैन, देवेंद्र दुबे, प्रदीप जैन, बीडी कबीर पंथी, दिनेश राय, सचिव रामनरेश ठाकुर, रमाकांत पचौरी सहित अन्य कार्यकर्ता व कर्मचारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.