Type Here to Get Search Results !

गांधी बाजार में विकास यात्रा का किया गया समापन

बेगमगंज। मप्र. की शिवराज सरकार द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा अंतर्गत नगर क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली गई नगर के 18 वार्डों में भ्रमण के पश्चात नगर पालिका द्वारा गांधी बाजार शिवाले मंदिर के सामने  कार्यक्रम आयोजित कर विकास यात्रा का समापन किया जाकर  शासन की योजनाओं से लाभान्वित योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान के सतत प्रयास से देश व प्रदेश लगातार समृद्ध हो रहा है स्वर्णिम बन रहा है। सरकार विभिन्न माध्यमों से लगातार आपके द्वार पहुँच रही है जनकल्याण ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है। विकास यात्रा के माध्यम से नगर के 18 ही वार्डों में विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन किए गए हैं और लोगों को इस लाभ प्रदान किए गए हैं यदि इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित है तो बाद में भी आवेदन कर सकता है।

विकास यात्रा के समापन अवसर की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई शुभारंभ में एसडी पब्लिक स्कूल के संचालक अंकुर श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का शॉल श्रीफल एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात प्रभारी सीएमओ एवं तहसीलदार एनएस परमार ने विकास यात्रा के दौरान पहुंचाए गए हितलाभ का वर्णन करते हु  केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी  प्रदान की तथा लोगों से आव्हान किया कि हर संभव प्रयास किया है गया है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे यदि फिर भी कोई लाभ से वंचित है तो वह पार्षदों के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से नपा अध्यक्ष संदीप लोधी, एसडीएम अभिषेक चौरसिया, क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के निज सचिव भोले शंकर पाराशर, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, सुरेश ताम्रकार, भगवान सिंह लोधी, डॉ जितेंद्र तोमर, राकेश भार्गव, सरपंच संघ अध्यक्ष भगवान सिंह सोलंकी, पार्षद अजय जैन, प्रवीण जैन,अजय सिंह जाट, लोक राज सिंह ठाकुर, बृजेश लोधी, राजेश यादव समेत अनेकों जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के लोग मौजूद थे जिनके कर कमलों द्वारा पात्र हितग्राहियों को गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड एवं अन्य योजनाओं का हितलाभ भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक प्रदीप सोनी शून्य ने एवं आभार पार्षद अजय जैन ने व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.