बेगमगंज। विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा विवेक शिवहरे प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के माधव स्मृति भवन में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री शिवहरे द्वारा शिविर अंतर्गत उपस्थित बच्चों को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के संबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है ।इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और गरीबी, लिंग, शारीरिक भेदभाव , अशिक्षा, धार्मिक भेदभाव को खत्म किया जाना है तथा विभिन्न समुदाय को एक साथ लाकर सामाजिक रूप से एकीकृत समाज बनाना है।
भारत में हर रंग धर्म और जाति के व्यक्ति रहते हैं लेकिन भारतीय संविधान के माध्यम से सभी को समान अधिकार प्राप्त है और संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत के सभी नागरिकों के लिए राजनीतिक आर्थिक व सामाजिक न्याय के साथ स्वतंत्रता की सभी रूप शामिल है ताकि भारत के सभी नागरिक शांतिपूर्ण ढंग से रह सके और अपना जीवन यापन कर सके।
श्री शिवहरे द्वारा शिविर में बच्चों को अपनी रूचि एवं क्षमता के अनुसार अपने कैरियर तथा अपने विषय का चुनाव कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही अपने कर्तव्यो तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर अंतर्गत प्राचार्य एम एल बघेल, शाला शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।