बेगमगंज। सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा द्वादशी का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती ओम तथा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मंत्र उच्चारण वंदना के साथ किया गया।
विवेकानंद शिक्षा परिषद द्वारा सभी भैया बहन को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ ही आशीष वचन देते हुए रमाकांत मिश्रा ने कहा कि कठिन मार्ग में भी दुविधा में पड़ने पर, काउंसलिंग पर ,आप विद्यालय आकर विचार-विमर्श कर सकते हैं आचार्य परिवार आपके लिए हमेशा ही आपके साथ है सहयोगी है । मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश तिवारी द्वारा वर्तमान समय की चुनौतीयां तथा कहानी के माध्यम से गुरु शिष्य की जागरूकता को समझाया गया सभी भैया बहिन द्वारा अपने अनुभव साझा किए । विद्यालय के सचिव धर्मेंद्र जैन तथा प्राचार्य प्रकाश शर्मा द्वारा प्रगति अग्रसर की शुभकामनाओं के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी गई । अल्पाहार उपरांत कक्षा द्वादशी के भैया बहनों द्वारा विद्यालय के लिए अलमारी उपहार में सप्रेम भेंट की ।