बेगमगंज। शहरी क्षेत्र से लगे हुए खेतों में हिरण के झुंड देखे जा सकते हैं ऐसे ही एक झुंड से बिछड़े हिरण कि कुत्तों ने पीछा किया तब किसान युवक के द्वारा कुत्तो को भगाकर हिरण की रक्षा की गई, इसी बीच हिरण का एक बच्चा खेत में ही रह गया जो किसान को मिल गया उन्होंने उक्त बच्चे को सूचना देकर वन विभाग की टीम को बुला लिया और उन्हें हिरण का बच्चा सौंप दिया।
![]() |
हिरण का बच्चा वन कर्मियों को सौंपते हुए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानगंज मार्ग पर सेमरी नदी के पास सुनील जाट अपने खेत पर सिंचाई कर रहे थे अचानक उन्होने देखा कि झुंड से दूर हुए एक हिरण के पीछे कुत्ते पड़े हुए हैं सुनील जाट ने कुत्तों को भगाया हिरण दूर जंगल में निकल गई जब कुत्तों को भगा कर लौट रहे थे तो सुनील जाट को खेत में ही हिरण का बच्चा मिला जो अपनी मां से बिछड़ गया था। उन्होंने उसे उठाया और वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर उनको सौंप दिया। उनके इस कार्य की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है।