अधिनस्थ स्टाफ के साथ व्यवहार सही नहीं होने की शिकायत पर की गई कार्रवाई
बेगमगंज। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उमावि तुलसीपार के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार जैन, जिनका मूलपद वरिष्ठ अध्यापक है के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जाँच में उनके द्वारा शाला का संचालन विधिवत रूप से न किए जाने उनका व्यवहार अपने स्टाफ के साथ पद के अनुकूल नहीं पाए जाने के फलस्वरूप उनकी शैक्षणिक व्यवस्था आगामी आदेश तक शा.उमावि सोडरपुर विकासखण्ड गैरतगंज में किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
![]() |
स्कूल प्राचार्य ड्यूटी के दौरान पैर पसार कर सोते हुए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीपार के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार जैन पर अतिथि शिक्षक नीतू मिश्रा द्वारा अनावश्यक रूप से मानसिक प्रताड़ित कर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किए जाने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की गई थी ग्राम वासियों ने भी उनके व्यवहार को लेकर शिकायत की थी जिसमें बताया गया कि अतिथि शिक्षकों के साथ प्राचार्य द्वारा धमकाने एवं परिजनों से भी धमकी दिलाने का कार्य किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी जिसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी की एक टीम द्वारा जांच की गई जिसमें पाया गया प्राचार्य स्वयं शाला में नियमित रूप से नहीं आते, और यदि कभी आते हैं तो कुर्सी पर पैर फैलाकर सो जाते हैं प्राचार्य के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर बनाने के साक्ष्य की तथा कक्षाओं में अध्यापन कार्य नहीं कराया जाना पाया गया, खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तर पर आयोजित मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं के ऊपर खर्च की जाने वाली राशि भी संबंधित अतिथि शिक्षकों प्रदान नहीं की गई जब संबंधित शिक्षा के द्वारा इस संबंध में आवेदन दिया तो प्राचार्य द्वारा
अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए तुरंत शाला छोड़ने के लिए कहा गया। प्राचार्य के व्यवहार की शिकायत विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से की गई। जांच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।