बेगमगंज। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम प्राचार्य कल्पना जाम्बुलकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में वंचित और उपेक्षित समुदाय को शासकीय योजनाओं के माध्यम से जीवन स्तर में सुधार लाकर समाज को सक्षम नेतृत्व प्रदान करने हेतु प्रशिक्षित समूह तैयार करना है।
![]() |
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता कार्यक्रम |
कार्यक्रम में थाना पेमेंट की सब इंस्पेक्टर रंजना शर्मा द्वारा बताया गया की इंटरनेट की दुनिया अब साइबर अपराधियों के कारण सुरक्षित नहीं है। भले ही इंटरनेट से लोगों के जीवन में बड़े बदलाव आए हो लेकिन अब उतना ही खतरनाक साबित हो गया है। हर साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। आज हम सबको
सायबर क्राइम से सावधान रहने की जरूरत है इसके लिए विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें, ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें। ईमेल आईडी, सोशल मीडिया प्रोफाइल्स, ई- वॉलेट्स, नेटबैकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल पर बदलते रहें। टू-स्टेप वेरिफिकेशन, टू-फेक्टर ऑथेटिकेशन चालू रखें
सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपा कर रखें एवं प्रोफाइल लॉक रखें। इलेक्ट्रानिक गेजेट्स में खराबी आने पर विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं। पुराने इलेक्ट्रानिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें, जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सकें। ऑनलाइन लॉटरी , केबीसी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा, शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहें,वैवाहिक धोखाधड़ी से सावधान रहें, मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारियों से विश्वसनीय सूत्रो से सत्यापित कर लें, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए मान्यता प्राप्त ई-कॉमर्स वेबसाइट्स , एप्स का ही प्रयोग करें।
किसी संस्थान, कंपनी का कस्टमर केयर संपर्क की जानकारी के लिए उनकी अधिकारिक वेबसाइट्स , एप्स का प्रयोग करें, गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर न खोजे । सायबर धोखाधड़ी होने पर शिकायत दर्ज कराना चाहिए।
उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अपने पिन, पासवर्ड आदि कभी भी किसी के साथ साझा न करें, और न ही कहीं लिखकर रखें, अनजान नंबरो से आए विडियो कॉल रिसीव न करें, ऑनलाइन चैट पर आपत्तिजनक, अंतरंग फोटो, विडियो आदि साझा न करें, अपने मोबाइल, कंप्यूटर आदि पर कभी भी अंतरंग, निजी फोटो, विडियो आदि निर्मित न करें, सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मजबूरी बताकर पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें, पहले किसी अन्य विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें,ऑनलाइन मित्र से एकांत में अकेले मिलने न जाए, ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महगा गिफ्ट आदि प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज आदि के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें, किसी व्यक्ति के कहने पर कोई एप्लिकेशन जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टाल न करें यदि हम वक्त बातों का ध्यान रखते हैं तो सायबर ठगी से बच सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ जन अभियान परिषद के पदाधिकारी सदस्यगण एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।