महामहिम राज्यपाल के नाम का सौंपा ज्ञापन
बेगमगंज। एमपी पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा हाई टेंशन लाइन खंभों पर खींची जा रही है जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है हैरान परेशान किसानों ने अपनी फसल को बचाने के लिए फसल कटाई के बाद लाइन डालने की मांग करते हुए पूर्व में भी आवेदन दिया था लेकिन अधिकारियों द्वारा हटधर्मी करते हुए किसानों की फसलों को रोंदा जा रहा है जिससे परेशान होकर किसानों ने तहसील में करीब 1 घंटे तक धरना दिया और फसल कटाई के बाद लाइन विस्तार करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम एवं तहसीलदार के नाम का ज्ञापन भी सौंपा एसडीएम अभिषेक चौरसिया द्वारा संबंधित कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर समन्वय बैठाने की बात की गई लेकिन ना तो अधिकारी मानने को तैयार हुए और ना ही किसान राजी हुए एसडीएम द्वारा दी गई समझाइश पर किसानों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा इस आश्वासन पर किसान वापस चले गए।
![]() |
| प्रशासनिक अधिकारी बिजली कंपनी यह लोग किसानों चर्चा करते हुए |
मडिया सेतु, बर्री और विनायकपुर के किसानों ने ज्ञापन में बताया है कि उनकी मसूर चना गेहूं की फसल खड़ी हुई है जो टावर किसानों के खेत में खड़े किए गए हैं ऐसे में उक्त कंपनी द्वारा टावर नुमा खंभों पर लाइन खींची जा रही है जिससे उनकी फसल खराब होने से नुकसान हो रहा है। किसानों द्वारा विरोध करने के बावजूद कंपनी के लोग अपनी दादागिरी पर उतारू है उन्हें किसानों की फसल का जरा सा भी लिहाज नहीं है। किसानों का कहना था कि फसल की कटाई होने के बाद लाइन का विस्तार किया जाए ताकि उनका नुकसान ना हो पाए लेकिन कंपनी के लोग मानने को तैयार नहीं है किसानों ने यह भी मांग की है कि यदि उसके बावजूद भी कंपनी द्वारा लाइन का विस्तार किया जाता है तो किसानों की फसल को होने वाले नुकसान का उचित मुआवजा दिलाया जाए कंपनी जो मुआवजा देने की बात कह रही है वह उचित नहीं है। अन्यथा जब तक फसल नहीं कटती है तब तक के लिए लाइन विस्तार का काम पर रोक लगाई जाए मांग पूरी नहीं होने पर किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाबदारी कंपनी सहित शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर मांग करने वालों में प्रमुख रूप से अजय राजपूत गोविंद सिंह, राम जी,जितेंद्र अहिरवार, कन्हैया लाल, तुलाराम सेन, यादवेंद्र सिंह यादव, शकीला बी, फजल हुसैन, जफर खां, नाजिर खां, विमलाबाई, हेमेंद्र सिंह, अमित सिंह, सहित अनेकों किसान शामिल हैं

