Type Here to Get Search Results !

डिजास्टर साबित हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी'

मुंबई। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। फिल्म ने तीन दिनों में सिर्फ 10.24 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म इतना खराब प्रदर्शन करेगी, इसका अनुमान किसी ने नहीं लगाया होगा। खुद अक्षय ने भी ऐसी उम्मीद नहीं की होगी।

रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 2.55 करोड़ की खराब ओपनिंग हासिल की थी। वीकेंड पर उम्मीद थी कि फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं पाया। दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में हल्की ग्रोथ देखने को मिली। यहां तक कि पांचवे हफ्ते भी आकर पठान का प्रदर्शन सेल्फी की तुलना में बेहतर है।

रविवार को पठान ने 2.45 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि सेल्फी ने 3.89 करोड़ की कमाई की है। हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि सेल्फी को रिलीज हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं जबकि पठान एक महीने से ज्यादा थिएटर्स में चल रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा है कि सेल्फी के आंकडे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को निराश करने के लिए काफी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.