शारजाह । पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच UAE के शारजाह में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में आखिरकार पाकिस्तान को जीत मिल ही गई। पकितस्तान ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया। टॉस अफगानिस्तान ने जीता और फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 182 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान 116 रन पर ही ऑलआउट हो गया।
पाकिस्तान के कप्तान शादाब शान ने अपने 87 वें मैच में 100 टी20 विकेट पूरे करने वाले पहले पाकिस्तानी और कुल मिलाकर सातवें गेंदबाज बन गए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटके। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम में सभी बल्लेबाजों ने थोड़े-थोड़े रन बनाए। ओपनिंग करने उतरे मोहम्मद हारिस 1 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद तय्यब ताहिर ने 10 रन बनाए।