बेगमगंज। थाना सुल्तानगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम टेकापार करनसिंह में बीते दिनों चड़ार समाज की दो बालिकाओं वैशाली चड़ार आयु 9 वर्ष एवं शैफाली चड़ार 11 वर्ष सहित पिता रामलाल चड़ार 35 वर्ष की अपने खेत पर बने कुएं में गिरने से दु:खद मृत्यु हो गई थी।
![]() |
पीड़ित परिवार को सहायता राशि का चेक देते हुए |
अखिल भारतीय सर्व चड़ार चिड़ार समाज सभा के प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम टेकापार करनसिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर हादसे में मृतक पिता एवं पुत्रियों को श्रद्धांजलि दी । परिजनों से घटना की जानकारी ली तथा परिवारजनों को सांत्वना दी । इस अवसर पर चड़ार समाज की ओर से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलाराम अठ्या एवं जिला अध्यक्ष वृन्दावन अठ्या द्वारा 21 हजार रूपए की आर्थिक सहायता का चैक परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलाराम अठ्या जिलाध्यक्ष वृन्दावन अठ्या गयाप्रसाद चड़ार, रामकिसन चड़ार, भाईसाहब अठ्या, परसराम अठ्या,देवीसिंह अठ्या , भगवत सिंह अठ्या, जमनाप्रसाद अठ्या, रामसिंह अठ्या, बलराम अठ्या, इन्द्राज सिंह अठ्या, कमल अठ्या मौजूद थे।
इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में रविशंकर गौर (पूर्व उपायुक्त सहकारिता) उज्जैन, राधेश्याम चड़ार शिक्षक सुल्तानपुर, किशोरीलाल चड़ार, सतीश चड़ार, गोपालसिंह चड़ार जबलपुर, तुलसीराम चड़ार, रामकृष्ण अठ्या सागर, रमाकांत अठ्या राजगढ़, हरिकिशन चंदन, राकेश गहलोत इंदौर, नारायण चड़ार, कमलेश चड़ार, जीतेन्द्र चड़ार टीकमगढ़, विशाल अठ्या हटा, हरीश चिड़ार भोपाल, संजय अठ्या अमरावती , ऋषिराज चड़ार डिंडोरी, लालसाब अठ्या, श्रीलाल चिड़ार शिक्षक प्रमुख रूप से शामिल हैंI.