स्कूली बच्चों सहित ग्रामवासियों का का होता है आना - जाना, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
बेगमगंज। तहसील से लगे कई ग्रामों में स्कूल भवनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्कूल की दीवारों से बारिश का पानी कहीं लीकेज हो रहा है तो कहीं छत का प्लास्टर गिर रहा है। और कुछ जगहों का प्लास्टर गिरने की कगार में है। जमीन पर बैठे छात्र-छात्राएं डर के साये में पढ़ने मजबूर हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा घट जाए, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
![]() |
स्कूल का पुराना जर्जर भवन |
इससे ही मिलता - जुलता एक मामला तहसील के ग्राम मरखेड़ा टप्पा सामने आया है, जहां स्कूल प्रांगण स्थित पुराना स्कूल भवन कभी गिर सकता है, जिससे स्कूली छात्र - छात्राएँ कभी भी इसकी चपेट में आ सकती है। इसके साथ ही ग्राम की महिलाओं को पीने का भरने के लिए पुराने स्कूल भवन के पास से निकलना होता है, जिससे उन्हें भी हादसे का डर लगा रहता है।
इसके बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी सुरक्षा के कोई कदम नहीं उठा रहे है। विद्यार्थियों सहित ग्रामीण विनोद चौरसिया, महेश कुशवाहा, अभिषेक साहू, अनिल विश्वकर्मा सहित विद्यालय के शिक्षकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पुराने जर्जर स्कूल भवन को तुड़वा जाए, और विद्यार्थियों को खेल मैदान बनाया जाए, जिससे भविष्य में घटना घटित ना हो।