बेगमगंज। नगर में वार्डों की सड़कों का कायाकल्प अभियान को लेकर आज नपाध्यक्ष संदीप लोधी द्वारा 4 वार्डों में सड़कों के निर्माण कार्यों का विधिवत भूमि पूजन किए जाने के पश्चात गेंती से खोदते हुए निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।
![]() |
नपाध्यक्ष संदीप लोधी विभिन्न वार्डों की निर्माणाधीन सड़कों का शुभारंभ करते हुए। |
नपाध्यक्ष संदीप लोधी द्वारा वार्ड क्रमांक 2, 13 , 17 एवं 18 की विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों का आज विधिवत पूजन किए जाने के उपरांत इंजीनियर द्वारा लेआउट दिया गया । कार्यक्रम के दौरान पार्षद अजय जाट , ओमकार यादव ,गुलाब रजक , प्रवीण जैन जबकि पार्षद प्रतिनिधियों में अंशुल दुबे, संदीप विश्वकर्मा , महेश साहू , बृजेश लोधी ,जफर शाह इत्यादि मौजूद थे।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने संबंधित ठेकेदार सहित वार्डवासियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखते हुए विशेष ध्यान दें । ताकि अच्छा निर्माण हो जिससे हमारे नगर की सड़कें बरसों - बरस तक खराब ना हो सके ।