बेगमगंज। मुखय सागर भोपाल मार्ग पर खजुरिया गांव से ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं कृषि उपज मंडी में विक्रय हेतु ले जा रहा एक ट्रेक्टर गाय को बचाने के चक्कर में पुलिया में गिरते-गिरते गया यह तो अच्छा रहा कि ट्रैक्टर के अगले दोनों पहिए ही पुलिया में उतर पाए शेष हिस्सा सड़क पर ही रुक रहा जिससे गंभीर घटना टल गई आसपास खड़े लोग और उनके वाहन भी बच गए।
![]() |
ट्रैक्टर पुलिया में गिरते गिरते बचा |
नीले रंग का बिना नंबरों का पावर ट्रैक ट्रैक्टर ट्राली में ऊंचाई तक गेहूं की उपज लेकर आ रहा था पुराना बस स्टैंड से पहले पुलिया के पास अचानक गाय के सामने आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर के दोनों पहिए पुलिया में उतर गए क्योंकि पुलिया पर बनाई गई सपील 1 फीट की ऊंचाई में भी नहीं बनाई गई है जिसके कारण यह हादसा हुआ यदि निर्धारित ऊंचाई तक पुलिया की दीवार बनी होती तो ट्रैक्टर दीवार से टकराकर रुक जाता। जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया तब कहीं रास्ता पूरी तरह सुचारू हो सका।