Type Here to Get Search Results !

सरस्वती शिशु मंदिर ने किया बार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

बेगमगंज। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदपुर में कक्षा नर्सरी से सप्तम तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां भगवती की पूजा अर्चना करके किया गया, तत्पश्चात प्रत्येक कक्षा के प्रथम 10 मेधावी भैया बहनों के नाम घोषित किए एवं मैधावी भैया बहनों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया बच्चों में अत्यधिक उत्साह देखा गया। मेधावी भैया बहनों में कक्षा नर्सरी में जिया सेन ने 99.8 प्रतिशत अंक बनाकर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सारिका साहू 99.6 प्रतिशत बनाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा एल.केजी. में महिमा लोधी 99.6 प्रतिशत नंबर लाकर प्रथम स्थान,स्कंद शर्मा ने 98.4 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय  स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा परिणाम घोषित होने पर सम्मान करते हुए

कक्षा एस.केजी में गुंजन सिंह ठाकुर ने 97.4  प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान एवं पूर्व पटेल ने 95.6  प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एवं क्लास 1st में अनन्या कुशवाहा ने 95.47 प्रतिशत अंक प्राप्त कर  प्रथम स्थान एवं गौरी श्रीवास्तव ने 94.67 प्रतिशत अंक हासिल कर  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 2 में रोशनी गौर ने 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए  प्रथम स्थान एवं प्रतीक जाट ने 96 प्रतिशत अंक पाकर  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 3 में प्रशंसा गौर ने 92.53 प्रतिशत अंक लेकर  प्रथम स्थान एवं पुरुषोत्तम गौर ने 87.87‌ प्रतिशत अंक के साथ  दूसरा स्थान प्राप्त किया।क्लास 4  में कीर्ति गौर ने 95.7 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं साधना लोधी ने 94.53 प्रतिशत अंकों के साथ  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्लास 6 में हर्षवर्धन ने 98.22 अंक प्राप्त कर  प्रथम स्थान एवं आराध्य कुशवाहा ने 97.56 प्रतिशत अंक हासिल कर  द्वितीय स्थान प्राप्त किया क्लास 7  में अंशिका लोधी 99.33 प्रतिशत अंक बनाकर प्रथम स्थान एवं तनिषा साहू ने 99.11 लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सभी भैया बहनों को विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा ने शुभकामनाएं बधाइयां दी और कहा कि अत्यधिक मेहनत करें और आगे बढ़े। विद्यालय परिवार आपके साथ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.