Type Here to Get Search Results !

शासकीय सेवा से मुक्त लेकिन सामाजिक कार्यों से नहीं : यादव

बेगमगंज। 40 वर्षों तक कृषि विभाग में सेवा किए जाने के उपरांत आज शासकीय सेवा से मुक्त हो रहा हूं लेकिन अपने सामाजिक दायित्वों से नहीं जीवन का संघर्ष सही मानो में अब शुरू हो रहा है। क्योंकि 40 वर्ष तक सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यतीत हो गए। गर्व है कि आज बेदाग यहां से जा रहा हूं । अपने शासकीय कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से किया जिसमें सभी सहभागी कर्मचारियों का भी सहयोग मिला।

सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी महेंद्र सिंह यादव का सम्मान करते हुए ।

उक्त उद्गार सेवानिवृत्ति के पश्चात कृषि विस्तार अधिकारी महेंद्र पाल सिंह यादव ने विदाई समारोह के दौरान व्यक्त किए  । इस अवसर पर कृषि विभाग के एसडीओ जीएस रैकवार ,आत्मा समिति के बीटीएम मोतीराम इनवाती , मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिपाठी , आत्मा समिति के एटीएम विजेंद्र सिंह जायसवाल , किसान उत्पादक संगठन के सीईओ शुभांशु सिंह परिहार एवं कृषि अधिकारियों में जेपी शर्मा ,एसके बैरागी, सीताराम सोनी , जयशंकर भार्गव , जीएस जाटव , एसएस कुर्मी , सईद नादां एडवोकेट ने अपने - अपने संबोधन में श्री यादव के शासकीय  सेवाकाल के समय के उल्लेखनीय कार्यों सहित उनकी सादगी , मिलनसारित , ईमानदारी एवं कार्य के प्रति जुनून और लगनशीलता  की प्रशंसा के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं पूर्व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जेपी शर्मा द्वारा कविताओं के माध्यम से उन्हें विदाई के साथ आशीर्वाद दिया ।

 इस अवसर पर मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पार्टी द्वारा महेंद्र पाल सिंह यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । वही एसडीओ श्री रैकवार ने सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र सौंपा और सभी कर्मचारियों साथियों एसएस ठाकुर, आरएस रघुवंशी ,जेपी शर्मा  ,पीएस ठाकुर ,  टीके दुबे , जितेंद्र साहू , संगीता श्रीवास्तव  दीपक शर्मा , प्रीतम साहू द्वारा साल श्रीफल पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया। वही कृषि विस्तार अधिकारी डीके नायक द्वारा श्रीफल सहित उन्हें श्री रामायण ग्रंथ भेंट किया गया ।

विदाई समारोह में भारी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे ।जिन्होंने अपने - अपने स्तर से श्री यादव का सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में सह भोज का आयोजन भी किया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.