Type Here to Get Search Results !

ओलावृष्टि से फिर हुए किसान परेशान कहीं ज्यादा तो कहीं कम हुई ओलावृष्टि

बेगमगंज। मौसम के पूर्वानुमान अनुसार एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और सर्द हवाओं के साथ ओलावृष्टि ने किसानों के ऊपर फिर से आफत ला दी है जैसे तैसे किसान अपनी फसलों को समेटने में लगा हुआ था ऐसे में अचानक हुई ओलावृष्टि से किसान टूट सा गया है। करीब 15 से 20 मिनट तक बेर से बड़े आकार के ओले गिरने से करीब आधा दर्जन ग्रामों की फसलें प्रभावित हुई हैं इसमें तीन ग्रामों में काफी देर तक ओलावृष्टि होने से फसलें चौपट हो गई हैं।

क्षेत्र के खजुरिया बरामद गढ़ी झिरिया बरामद गढ़ी और ककरुआ बरामद गढ़ी में दोपहर करीब 3 बजे अचानक गरज चमक के साथ बारिश हुई और ओले गिरने लगे किसान अपने खेतों में फसल की कटाई और थ्रेसिंग में लगा हुआ था यहां वहां भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई और अपनी आंखों के सामने फसल को बर्बाद होता देखकर कई किसानों आंखों से आंसुओं की झड़ी लग गई।

एक बार फिर हुई ओलावृष्टि

किसान जाहर सिंह लोधी, सीताराम इस्माइल खान, सैयद महफूज अली, हरनाम सिंह लोधी, सय्यद जावेद अली आदि ने बताया कि काफी देर तक बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से खड़ी फसलें आड़ी हो गई हैं बालियों से दाने झड़कर खेतों में गिर गए हैं वही कटी रखी हुई फसल भी भीग गई है किसानों पर यह प्राकृतिक आपदा एक बार पहले बारिश के रूप में सामने आई थी  और अब ओलावृष्टि के रूप में सामने आने से अत्यधिक परेशानी का सामना किसानों को करना पड़ रहा है। इसके अलावा खिरिया, भभूका, चांदामऊ साइड भी हल्की ओलावृष्टि होने की जानकारी मिली है।

इस संबंध में एसडीएम अभिषेक चौरसिया के संज्ञान में बात आते ही उन्होंने तत्काल हल्का पटवारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल रवाना होने के निर्देश दिए हैं ताकि किसानों की फसलों को पहुंचे नुकसान का आकलन किया जा सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.