Type Here to Get Search Results !

मोदकपुर में सार्वजनिक ट्यूबेल पर दबंग ने किया कब्जा, लामबंद ग्रामीणों द्वारा तहसील पहुंचकर ज्ञापन सौंपा

बेगमगंज। ग्राम पंचायत मरखंडी के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम मोदकपुर में एक सार्वजनिक ट्यूबेल पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा पिछले कुछ माह पूर्व अवैध रूप से कब्जा कर बोर में अपनी मोटर डालकर फसल सिंचाई करने के कारण गांव वालों को पेयजल नहीं मिलने से लामबंद होकर ग्रामवासियों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कब्जाधारी किसान का कब्जा हटवाते हुए उसकी मोटर जब्त  करने एवं उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के साथ तत्काल पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी।

ग्राम मोदकपुर निवासी पेयजल संकट को लेकर तहसीलदार एनएस परमार को ज्ञापन सौंपते हुए ।

पिछले कई दिनों से ग्राम मोदक पुर निवासी गांव के एकमात्र शासकीय पेयजल स्रोत जोकि खंबा झरिया के पास स्थित है गांव के ही दबंग रामजी यादव पिता तुलसीराम यादव द्वारा बलात कब्जा कर अपनी मोटर उस में डाल कर फसल की सिंचाई की जा रही है । जिससे ग्रामवासियों को पेयजल मिलना बंद हो गया है। बूंद बूंद पानी को तरसते ग्रामवासी आसपास के खेतों में बने किसानों के कुओं से पानी लाकर काम चला रहे थे लेकिन गर्मी बढ़ने से खेतों के उन कुओं का पानी भी सूख जाने के कारण अब उन्हें पानी मिलना बंद हो गया है ।

तब उत्तेजित ग्रामवासियों में  धर्मेंद्र सिंह रतन सिंह अजय सिंह गौड़ लक्ष्मीरानी बाई , सीमा बाई , राजकुमारी ,भगवति बाई , संजना ,लक्ष्मी , रामरानी ,शरद , गोलू , यशोदा , वैजंती , भगवान सिंह , सुनील , विशाल इत्यादि सहित करीब दो दर्जन से अधिक लामबंद होकर तहसील कार्यालय पहुंचे  और उन्होंने एसडीएम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार एनएस परमार को दिए गए ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि पिछले कई महीनों से रामजी यादव शासकीय ट्यूबेल पर कब्जा करे हुए हैं और अपने खेतों में सिंचाई कर रहा है ।जिसके कारण ग्रामवासियों  को पानी नहीं मिल रहा है तत्काल उसके विरुद्ध कार्रवाई कर उसकी मोटर जब्त  करते हुए ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाए और संबंधित दबंग व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए ।

तहसीलदार एनएस परमार ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही संबंधित के कब्जे से ट्यूबवेल मुक्त कराकर उनकी मांग का निराकरण कराया जाएगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.