Type Here to Get Search Results !

पॉलिथीन के उपयोग पर सख्त हुई नगर पालिका चला विशेष अभियान "

बेगमगंज। नगर में पॉलिथीन का उपयोग पूर्णता प्रतिबंधित किए जाने के बाद दुकानदारों को समय-समय पर नगर पालिका परिषद के द्वारा समझाइश दी जाती है कि किसी भी कीमत पर पॉलिथीन का उपयोग ना करें और गंदगी व कचरे के ढेर ना लगाएं बल्कि अपनी-अपनी दुकानों पर डस्टबिन रखकर , उसमें कचरा एकत्रित करें और नगरपालिका के कचरा वाहन आने पर उसमें डिस्पोजल करें।

दुकानदारों को समझाइश देते हुए सफाई दरोगा दिनेश सपेरे  व नपाकर्मी ।

 इसको लेकर आज फिर से नपाध्यक्ष संदीप लोधी एवं प्रभारी सीएमओ एवं एसडीएम अभिषेक चौरसिया के मार्गदर्शन में सफाई दरोगा दिनेश सपेरा  एवं विजय कुमार गोगलिया द्वारा अपनी टीम के साथ सागर- भोपाल रोड, नया बस स्टैंड , गांधी बाजार सहित नगर के अन्य मार्गों पर लगने वाली छोटी - बड़ी दुकानों के दुकानदारों को फिर से समझाइश दी गई कि वह ग्राहकों को सामग्री देने में पॉलिथीन का उपयोग ना करें । अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

साथ ही अपनी-अपनी दुकानों पर कचरे के डिस्पोजल के लिए डस्टबिन रखें और जब कचरा वाहन आएं तो उसमें डिस्पोज कर दें । नगर पालिका प्रशासन द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान दुकानदारों में खलबली मच गई । जो दुकानदार पॉलिथीन का उपयोग कर रहे थे । उन्होंने आनन-फानन में पॉलिथीन दुकान से हटा दी या फिर नगरपालिका के अमले द्वारा उन्हें जब्त कर नष्ट कर दिया गया ।

नगर पालिका परिषद के इस प्रयास की प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा भूरी -भूरी प्रशंसा की जा रही है  कि बीमारी को आमंत्रण देने वाली पॉलिथीन से निजात दिलाने का परिषद ने अच्छा कदम उठाया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.