सायबर पुलिस की रिपार्ट पर एक टेलीकॉम कम्पनी पर 1 लाख 83 हजार रूपए का जुर्माना
21 हजार से अधिक नंबरो की सूची 2020 में सायबर पुलिस ने भेजी थी टेलीकॉम कंपनियों को
भोपाल। आॅनलाइन फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाली आठ हजार से अधिक सिमों को ब्लॉक कराया गया है। वहीं ब्लॉक करने में लापरवाही बरतने वाली एक टेलीकॉम कंपनी पर 1,83,000 रुपए का जुमार्ना लगाया गया गया है। इसके पूर्व भी मार्च 2022 में सायबर पुलिस जोन-ग्वालियर के विश्लेषण के बाद एक टेलीकॉम कम्पनी की 7.948 संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराया जा चुका है।
इस बारे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर योगेश देशमुख ने बताया कि राज्य सायबर जोन ग्वालियर को वर्ष 2020 में फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर कार बेचने के नाम पर 1,75,000 रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच में सामने आया कि शिवपुरी और गुना जिले से जारी फर्जी सिम और फर्जी पेटीएम खातों का उपयोग किया गया था। तब फर्जी सिम जारी करने और फर्जी पेटीएम खाते बनाने में संलिप्त आठ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही डाटा विश्लेषण से 20 हजार से अधिक संदिग्ध मोबाइल नम्बरों को संबंधित सर्विस प्रोवाइडरों को भेजा गया। इस पर एक टेलीकॉम कम्पनी कह मार्च 2022 में 7 हजार 948 सिम ब्लॉक कर दी गई। बाद में इसी कंपनी ने 239 अन्य सिमों को ब्लॉक किया। परंतु दूसरी टेलीकॉम कम्पनी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर डीजी टेलीकॉम को जानकारी भेजी गई। तब इस कंपनी पर 583 सिम ब्लॉक करने के अलावा 1,83,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।