बेगमगंज। निकटवर्ती ग्राम ढाड़िया में एक ग्रामीण बीमारी के कारण अस्वस्थ रहता था जो आज सुबह फांसी के फंदे पर झूलता मिला घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई उपरांत शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए भेजा। एवं मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ढाड़िया गांव निवासी 42 वर्षीय शिव प्रसाद अहिरवार कुछ दिन से बीमार चल रहा था जिसकी वजह से वह परेशान था ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीमारी के कारण ही वह फांसी के फंदे पर झूल गया फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है परिजन भी इस संबंध में कुछ नहीं बता पा रहे हैं मृतक में किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि खेत के नारे वृक्ष पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है मामले की जांच की जा रही है।