Type Here to Get Search Results !

राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

बेगमगंज। कांग्रेसियों ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने के विरोध में गांधी बाजार में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत जुलूस की शक्ल में बस स्टैंड पहुंचे धरना आम सभा के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया और प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। 

ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा है सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है, जिसके कारण सच बोलने बालों को दबाने की राजनीति की जा रही है, हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने संसद में केन्द्र सरकार की सच्चाई को सामने रखते हुए अडानी समूह में नागरिकों का अरबों रूपए डूबने पर अडानी की जांच कराने और कार्यवाही की मांग की तो उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया गया। और सच बोलने पर छोटे सी बात को लेकर उनके ऊपर केस दर्ज किया गया और अदालत के द्वारा उन्हें सजा सुनाई गई, जिसके उपरांत तत्काल ही बिना कोई सूचना दिए, बिना जबाब मांगें राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करना संविधान के उसूलों के खिलाफ है।

पुतला दहन करते हुए

जब तक राहुल गांधी  की संसद सदस्यता बहाल नहीं की जाती तब तक हम लड़ते रहेंगे चाहे कोई भी आंदोलन करना पड़े।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में अत्याचार और अन्याय की राजनीति की जा रही है, यदि जनता की बात, किसानों की समस्याओं रखा जाता है और सच बोला जाता है तो भाजपा के नेताओं के द्वारा प्रशासन और पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को आगे कर दिया जाता है और प्रकरण दर्ज कर दबाया जाता है। लेकिन अब हम डरने बाले नहीं है अन्याय, अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा यदि किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता पर झूठे केस दर्ज किए गए तो ऐंसी भ्रष्टाचारी सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।

कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष कण्डया, एड. अभिनव मुंशी, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष जाहर सिंह लोधी, प्यारे भाई आकाश, उपेन्द्र सिंह ठाकुर, संदीप जैन, पवन दुबे, शिव सेन ने भी संबोधित किया।

सत्याग्रह आंदोलन के रूप में धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देने के उपरांत प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

प्रदर्शन की शुरुआत सर्वप्रथम गांधी बाजार में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गई, जिसके उपरांत सभी कांग्रेसी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल नया बस स्टैंड पहुंचें जहां पर आम सभा आयोजित की गई। 

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी प्रताप सिंह जाट, श्रीप्रकाश जैन, राकेश सिंगाजी, रामगोपाल सराठे, प्रकाश पटेल, विनोद शर्मा, राजकुमार शुक्ला, मंशाराम पटवारी, मुजाहिद अहमद, अकरम पटेल, शाकिर मंसूरी, जफर शाह, पंकज पटेल, नासिर नबाब, साहब सिंह ठाकुर, अभिषेक नीखरा, चन्द्रेश जैन, राघव लोधी, राजकुमार ठाकुर, विष्णु साहू, आदित्य पटेल, गगन नेमा,  हर्ष गुप्ता, शैलेन्द्र घोसी, प्रदीप लाला, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.