बेगमगंज। नगर में नवरात्रि की पंचमी पर विशाल भंडारे का आयोजन माता मंदिर टेकरी पर विगत 12 वर्षों की भांति इस बार भी किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए।
![]() |
विशाल भंडारा आयोजित |
श्रजय मातादी धार्मिक जन कल्याण समिति माता मंदिर टेकरी के तत्वधान में निरंतर 12 वर्षों से नगर भंडारा जन सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है हर वर्ष के भांति चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन माता मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। माता मंदिर टेकरी पर लोग दूर-दराज से अपनी मन्नत लेकर आते हैं यहां पर चुनरी यात्रा भी निकाली जाती है और दूर दराज के स्थानों की चुनरी यात्राएं भी यहां आकर मैया को चुनरी चढ़ाती हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी यहां आकर मैया का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं भंडारे में भी जनप्रतिनिधि शामिल हुए और प्रसादी ग्रहण की।
विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर युवाओं में काफी जोश दिखाई दिया जो देर रात तक समिति अध्यक्ष सत्यजीत दुबे के मार्गदर्शन में भंडारे मैं व्यवस्थाएं करते और लोगों को भोजन कराते नजर आए। कार्यक्रम में देर रात तक जन प्रतिनिधियों का आने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा ।