मुंबई। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या ने 27 साल पुरानी ऑडी कार की फोटोज पोस्ट की है। 53 साल के इस पूर्व क्रिकेटर को यह कार 1996 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर इनाम के रूप में मिली थी। जयसूर्या ने अपनी पोस्ट पर लिखा- गोल्डन मेमोरीज: 27 साल बाद 1996 वर्ल्ड कप मैन ऑफ द सीरीज कार के साथ। पोस्ट में दो फोटो हैं, एक 1996 की है और दूसरी 2023 की। दोनों में जयसूर्या कार के साथ खड़े हैं।
इन फोटोज को देखकर भारतीय फैंस के जख्म ताजा हो गए। बता दें कि 1996 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत कोलकाता के मैदान पर श्रीलंका से ही हारकर बाहर हुआ था। तब फैंस ने खूब बवाल मचाया था। 27 साल पहले जयसूर्या को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना था। उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 221 रन बनाए और 7 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
