मुंबई। पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह से एक मीडिया इंटरेक्शन में उर्वशी रोतैला के बारे में सवाल किया गया। वहां उनकी पर्सनल लाइफ और शादी से जुड़ी हुई चीजों पर बात हो रही थी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर दुल्हन राजी है तो वो शादी करने को तैयार हैं। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि वो उर्वशी को नहीं जानते हैं। वहीं दूसरी तरफ नसीम के जन्मदिन पर उर्वशी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी थी
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह हाल ही में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसी दौरान मीडिया में बैठे किसी शख्स ने उनसे उर्वशी के बारे में सवाल कर दिया। तब नसीम ने कहा, 'अगर मैं यहां से कुछ कह दूं तो आप लोग इसे वायरल कर देंगे। अगर दुल्हन तैयार है तो मैं शादी कर लूंगा।'
