बेगमगंज। मुख्य सागर भोपाल मार्ग पर आलमपुर गांव में लड़ाईयां नाले के पास खेत में गेहूं की फसल निकाल रहा हार्वेस्टर अचानक कुए की मुंडेर तोड़ता हुआ कुएं में गिर गया जिसमें चालक और सह चालक भी गिर गए चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने चालक और परिचालक को इसी तरह निकाल लिया जिन्हें मामूली चोट आई हैं। लेकिन हार्वेस्टर अभी भी कुएं में डाला हुआ है जिसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में अब तक की ये पहली घटना है जो कि कुए में हार्वेस्टर ड्राइवर क्लीनर सहित गिर गया इससे पहले एक हार्वेस्टर बिना नदी के बेरखेड़ी घाट पर पुल से नीचे गिर गया था जिसमें एक की मौत हो गई थी।
![]() |
| कुएं में गिरा हार्वेस्टर |
बताया जा रहा है कि नरेंद्र शर्मा निवासी मुरपार दोपहर 12 बजे के करीब अपने हार्वेस्टर से राघवेंद्र ठाकुर के खेत मैं हार्वेस्टर से गेहूं की उपज निकाल रहे थे। तभी किसी तरह हार्वेस्टर अनियंत्रित हो गया और कुएं की मुंडेर तोड़ता हुआ कुएं में गिर गया हुआ करीब 40 फीट गहरा है जिसमें पानी भी भरा हुआ था यह तो साला को परिचालक की किस्मत अच्छी रहेगी ने मामूली चोटें आई हैं और शीघ्र ही लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया वह हार्वेस्टर के नीचे नहीं दब पाए।

