मुंबई। आयशा जुल्का ने एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि सलमान न सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। सलमान फिल्म के सेट पर बचने वाले खाने को पैक करा कर भिखारियों में बांट देते थे। सलमान की इस दरियादिली की आयशा फैन हो गई थीं।
आयशा जुल्का ने 1991 में सलमान खान के साथ फिल्म कुर्बान में काम किया था। इसी फिल्म के साथ आयशा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने कुछ दिन पहले मिड डे से बातचीत में कहा, 'सलमान अपनी गाड़ी में फिल्म के सेट पर बचे खाने को पैक कर लेते थे। मैंने उनको कई बार ऐसा करते देखा था। घर लौटते वक्त वो उन खानों को भिखारियों में बाट देते थे। वो कार से उतरते और ऐसे जरूरतमंदों को खोजते थे जिन्होंने खाना न खाया हो। अगर कोई बिना खाए सो गया है तो वो उसे जगाकर खाना खिलाते थे।'
