इंदौर । बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जन्म स्थली महू पर कई दलों के नेताओं का शुक्रवार को जमावड़ा लगने वाला है. इसी क्रम में गुरूवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इंदौर पहुंचे। सुबह 11:30 बजे इंदौर के देवी अहिल्या विमान तल पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
यहाँ एयरपोर्ट पर मीडिया से संक्षिप्त वार्ता में अखिलेश ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है। जब तक सत्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है, तब तक संविधान पर खतरा बना रहेगा । बाबा साहेब के दिए अधिकारों को खतरा रहेगा. उन्होंने कहा उनकी पार्टी मध्यप्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव पूरी जिम्मेदारी के साथ लड़ेगी। लेकिन सपा प्रमुख इस सवाल का जवाब टाल गए कि उनकी पार्टी सूबे की कुल 230 सीटों में से कितनी सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा अभी सवाल सीटों का नहीं है, सवाल राजनीति का नहीं है। कल बाबा साहेब की जयंती के दिन महू जा रहा हूँ। जब उनसे पूछा गया इसके पहले सपा को यहाँ कुल 3 सीटें मिली थी, तो उन्होंने कहा इस बार सीटें बढेंगी ।
एयरपोर्ट से अखिलेश पूर्व सांसद कल्याण जैन के निवास स्थल पहुंचे और दोपहर में बाणगंगा स्थित स्थानीय नेता बनते यादव के घर अखिलेश ने दोपहर का भोजन किया। इसके बाद खरगोन के लिए रवाना हुए।

