Type Here to Get Search Results !

समता ,समानता और न्याय की दिशा में आगे बढ़ता देश : विधायक रामपाल सिंह

बेगमगंज।  डॉ.भीम अंबेडकर  जी की दृष्टि न्याय और ज्ञानवर्धक  समाज बनाने पर जोर देने की रही ।उनका मानना था कि समाज  में समानता तथा न्याया ही समाधान निकल सकता है। जिससे  विषमता को दूर किया जा सकता है और उससे समता मूलक समाज बनाया जा सकता है ।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण करते हुए ।

उन्होंने संवैधानिक ढांचे को ऐसा कर दिया जिसमें समतामूलक समाज की स्थापना की शक्ति मौजूद है। जिससे अनेक सामाजिक आर्थिक समस्याओं को दूर किया जा सकता है, बल्कि इससे मानव के लिए एक बेहतर समाज बनाने में भी सफलता मिल सकती है।

उक्त उद्गार दलित सेवा संगठन के समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने व्यक्त किए ।

उन्होंने कहाकि क्षेत्र के बहुजन समाज की मांग बाबा साहब को यथोचित सम्मान देने के लिए थी कि उनकी प्रतिमा का अनावरण कराया जाए और प्रांगण आरक्षित किया जाए जो उन्होंने बिना किसी जनसहयोग के उसे पूरा किया। आज बाबा साहब के सिद्धांत , उद्देश , नीति और मार्गदर्शन को आत्मसात कर समाज एवं देश को आगे बढ़ाया जा सकता है ।आओ इसमें हम सब भागीदार बने। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जा रहा है ।जो बाबा साहब के अधूरे काम को आगे बढ़ाते हुए पूरा कर रहे हैं । विधायक सिंह ने सभी का विकास सभी में समानता का नारा देते हुए भाजपा सरकार द्वारा बिना भेदभाव के संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त लाडली बहना योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी जानकारी दी।

इस अवसर पर दलित सेवा संगठन द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर टीन शेड के निर्माण सहित अन्य विकास कार्य के संबंध में दिए गए ज्ञापन की मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व डीएसपी रामस्वरूप राज ने बाबा साहब के सिद्धांत पढ़ो ,लिखो , आगे बढ़ो और संघर्षरत रहो का नारा देते हुए समाज को आगे बढ़ने की सीख देते हुए समाज को मार्गदर्शन दिया। 

वही  भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू , भगवान सिंह लोधी , राकेश भार्गव , परसराम अहिरवार ,काशीराम अहिरवार इत्यादि ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी ,वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश ताम्रकार , पार्षदों में अजय जैन अज्जू , अजय जाट ,ओमकार यादव, महेश साहू , गुलाब रजक , राजीव अंशुल दुबे, लोक राज सिंह ,प्रवीण जैन पिंटू , रवि राज  , भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी , जिला मीडिया प्रभारी हरीश साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष आदर्श शर्मा ,प्रताप सिंह  महिला मोर्चा अध्यक्ष  गायत्री नगरिया , नगर अध्यक्ष राज कुमारी शाक्य , बरखेड़ी सरपंच सीमा चौधरी इत्यादि का भी  मुख्य अतिथियों सहित  इनका भी दलित संगठन द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में विधायक रामपाल सिंह द्वारा लाडली बहना योजना पीएम आवास योजना विद्युत व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को लेकर लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें निराकृत करने के लिए मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कुछ महिलाओं द्वारा लाडली बहना योजना को लेकर मंच से अपने अपने विचार रखते हुए उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा कर दुआएं दी । कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक परसराम अहिरवार एवं आभार प्रदर्शन पूर्व डीएसपी रामस्वरूप राज द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.