मुंबई। मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपनी इंटरफेथ मैरिज को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो कभी भी अपने घर पर रिलीजन को लेकर कोई चर्चा नहीं करते हैं। जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया तो उन्हें अपनी फैमिली से किसी तरह से विरोध का सामना नहीं करना पड़ा था।
मनोज के मुताबिक, वो एक प्राउड हिंदू हैं जबकि उनकी वाइफ शबाना भी एक प्राउड मुस्लिम हैं। दोनों के रिलेशनशिप में कभी धर्म आड़े नहीं आया। मनोज का कहना है कि वो और शबाना एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं का काफी सम्मान करते हैं।
बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने कहा, 'वैल्यूज की वजह से हमारे बीच रिश्ता चल रहा है। अगर हम एक दूसरे की मूल्यों का सम्मान न करे तो हमारी शादी नहीं चलेगी। मैं एक सामंतवादी ब्राह्मण परिवार से आता था। शबाना के ताल्लुकात भी एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि मेरे परिवार से किसी ने मेरी शादी को लेकर विरोध नहीं किया। वो कभी भी मेरी वाइफ के रिलीजन के बारे में बात नहीं करते हैं।'
