मुंबई। आज रश्मिका मंदाना के बर्थडे के मौके पर ‘पुष्पा : द रूल’ के मेकर्स ने फिल्म का एक प्रोमो वीडियो जारी किया है। फैंस को इस वीडियो से सरप्राइज देने के बाद फिल्म मेकर्स ने बताया कि 7 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले फिल्म का कॉन्सेप्ट वीडियो रिलीज किया जाएगा।
वीडियो के आखिरी हिस्से में मेकर्स ने वादा किया है कि वो इस सवाल का जवाब एक कॉन्सेप्ट वीडियो में देंगे। इस कॉन्सेप्ट वीडियो का टाइटल होगा ‘द हंट बिफोर द रूल ’। ये कॉन्सेप्ट वीडियो अल्लू अर्जुन के बर्थडे के एक दिन पहले 7 अप्रैल को रिलीज होगा। प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर लिखा- द हंट बिफोर द रूल रिवील्स ऑन 4 अप्रैल 7.05 PM।
