Type Here to Get Search Results !

आचार्य पदारोहण दिवस मनाया

बेगमगंज। आचार्य विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद एवं क्षुल्लक दीक्षा ऐलक दीक्षा प्राप्त आचार्य  निर्भय सागर महाराज का सातवा आचार्य पदारोहण दिवस विद्यासागर सभागार मे मुनिश्री सुदत्त सागर, क्षुल्लक चन्द्रदत्त सागर के सानिध्य मे गुरु गुणगान दिवस रूप मे मनाया गया।

पदारोहण कार्यक्रम

मुनि  सुदत्तसागर ने कहा आज के दिन महाराष्ट्र के परभणी नगर मे आचार्य विपुल सागर महाराज ने आचार्य पद प्रादान किया। संसार के सारे पद भूतपूर्व हो जाते है पर मुनि आचार्य पद कभी भूतपूर्व नहीं 

अभूतपूर्व होता है। छुल्लक चन्द्र दत्त सागर ने कहा कि कोई किसी को कुछ नहीं देता सब पुण्य पाप कर्मो से हमे मिलता है। समता से सहन करो आचार्य पद महान पद है शिक्षा दीक्षा प्रायशचित देकर धर्म के मार्ग पर लगाते है। 36 मूलगुणों का पालन कराते है।

आचार्य पदारोहण दिवस पर आचार्यों को पूजन एवं व मुनिसंघ को शास्त्र भेंट किया गया। मन्दिर समिति, महिला मण्डल, बालिका समीति, युवा समिति, पाठशाला के शिक्षीका परिवार सहित सभी संस्थाओं ने भाग लेकर श्रीफल द्र्व्य समर्पित कर धर्मलाभ लिया ।     

बड़ा मन्दिर में मुनिसंघ के प्रतिदिन साढ़े आठ बजे प्रवचन दोपहर तीन बजे क्लास शाम 6 बजे  आचार्य भक्ति सभी बच्चों व बड़ो की क्लास पाठशाला लगाई जा रही है। जिस में शामिल होने का समिति के कार्यकर्ताओं ने आवाहन किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.