Type Here to Get Search Results !

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आज


बेगमगंज। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई  दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं म. प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग सेसिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नव युवकों को सुरक्षा सैनिक के पद पर भर्ती कैंप का अयोजन मंगलवार को किया जा रहा है ।  नीमच से आये भर्ती अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मांप दण के आधार पर  11 अप्रैल मंगलवार को जनपद पंचायत बेगमगंज में कैंप आयोजित किया जाएगा सोमवार को गैर दिन में आयोजित किया गया था जिसमें  25 युवाओं का पंजीयन हुआ लेकिन मापदंड के आधार पर 5 ही चयनित हो सके।12 अप्रैल को  जनपद पंचायत सिलवानी, 13 अप्रैल को जनपद पंचायत उदयपुरा, 15 अप्रैल को जनपद पंचायत बाड़ी, 17 अप्रैल को जनपद पंचायत औबेदुललागंज एवं 18 को जनपद पंचायत सांची में सुरक्षा सैनिक  भर्ती केम्प का आयोजन किया जा रहा है।

प्रात:10:30 से 4 बजे तक कैंप आयोजित किया जाएगा इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास  उम्र 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों  रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा  इन चयनित युवाओ को नीमच में 1 माह का  प्रशिक्षण उपरांत 65 बर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी जैसे औधोगिक क्षेत्रों में सांची स्तूप  एमस एसबीआई बैंक  आईडीबीआई बैंक आदि 12000 से15000 हजार की सैलरी दी जाएगी सुबधाऐ  पीएफ पेंशन ग्रेजुएटी मेडिकल बेतन वृद्धि प्रमोशन इंशयोरेंस एवं दो बच्चों की पढाई आईपीएससी स्कूल दैहरादून में करवा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.