मुंबई। सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने करियर के शुरुआती दिनों में अपने टाइपकास्ट किए जाने पर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक समय था जब उन्हें अपनी बॉडी को लेकर लोगों से तरह-तरह के कमेंट सुनने पड़ते थे। मीडिया को दिए इंटरव्यू में राधिका ने कहा कि वो अब इस तरह के कमेंट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती हैं। अगर अब कोई ऐसा करता है तो वो उसे काम से निकाल देना चाहेंगी।
फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में राधिका ने अपने स्ट्रगल के दिनों और फिल्म इंडस्ट्री में उनके साथ हुए अन्याय को याद किया। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि ये इंडस्ट्री सभी अनैतिक लोगों से भरी हुई है।
अपने स्ट्रगल पीरियड को याद करते हुए राधिका ने कहा- ‘लोगों की धारणाएं बहुत अजीब होती हैं। फिल्म बदलापुर से पहले लोग यही सोचते थे कि मैं महज गांव की लड़की के कैरेक्टर प्ले कर सकती हूं। बदलापुर के बाद लोगों को लगने लगा कि मैं केवल सेक्स कॉमेडी ही कर सकती हूं। मैं बस कपड़े उतार सकती हूं। यह देखकर मैं रुक गई, मैंने इस तरह के कैरेक्टर्स फिर कभी नहीं किए।’
