बरेली। नगर में हो रही चोरी की घटनाओं पर विराम लगा था परंतु अचानक से कपड़ों पर मैंला डालकर पैसा उड़ाने वाली गैंग नगर में सक्रिय हो गई । सोमबार को ग्राम उंटिया निवासी शिव प्रसाद अहिरवार का ₹28000 से भरा हुआ पैसों का बैग पार कर दिया।
बरेली थाने के प्राप्त जानकारी के अनुसार उंटिया निवासी 65 वर्षीय बृद्ध शिव प्रसाद अहिरवार सेंट्रल बैंक लगभग 1 बजे अपने ₹28000 निकालकर थैले में रखकर पैदल ही बाजार की ओर जा रहा था तभी पुराने बस स्टैंड पर उसे लगा कि किसी ने पीछे की ओर से कुछ तरल पदार्थ फेंका है बह धीरे-धीरे उसे साफ करते हुए बाजार की ओर चल पड़ा ।बाजार पहुंचकर एक नल के किनारे बृद्ध अपने कपड़ों को साफ कर रहा था और थैला बगल में रख लिया था ।कपड़े साफ करने के दौरान पलक झपकते ही चोरों ने पैसों से भरा बैग गायब कर दिया।
वृद्ध तुरंत बरेली थाने पहुंचा एवं पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।
इनका कहना है
जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रानी चौहान ने बताया है कि सेंट्रल बैंक के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है तथा रास्ते में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जा रहा है यदि कोई संदिग्ध अपराधी दिखाई देता है तो उस बिंदु में जांच की जाएगी एवं शीघ्र इस गैंग के सदस्यों को गिरफ्त में लिया जाएगा।

