जेई लोधी मुर्दाबाद के ग्रामीण ने लगाए नारे
तहसीलदार के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया
कुरवाई। सोमवार सुबह बिजली की समस्या को लेकर ग्राम तमोइया एवं बरखेड़ा के ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे अशोकनगर विदिशा मार्ग पर ग्राम बरवाई के समीप चक्का जाम कर दिया और सड़क पर बैठ गए। ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम किए जाने से दोनो और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
ग्रामीणों ने पिछले 10 वर्षों से बिजली की हो रही समस्या को लेकर बिजली विभाग पहुंचे थे जहां जेई जगदीश लोधी के द्वारा ग्रामीणों से गलत शैली में बात की गई जिससे ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। और ग्रामीणों ने चक्का जाम शुरू कर दिया
चक्का जाम में जिला पंचायत सदस्य मोहर सिंह दांगी ग्राम पंचायत तमोईया सरपंच राम वकील दांगी बरखेड़ा सरपंच सहित आसपास के कई जनप्रतिनिधि एवं दोनों ग्रामों के ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में सड़क पर बैठकर चक्काजाम शुरू कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से ग्रामीण अंधेरे में जीवन गुजार रहे हैं एवं पिछले दिनों ज्ञापन के माध्यम से अटल ज्योति योजना से बिजली नहीं मिल रही है इससे प्रशासन एवं बिजली विभाग को अवगत कराया था लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी जेई जगदीश लोधी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने बदतमीजी से बात की और ग्रामीणों को बिजली देने से इंकार कर दिया इसी समस्या और बिजली विभाग से नाराज होकर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया चक्का जाम मैं जेई लोधी मुर्दाबाद के ग्रामीणों ने नारे लगाए
इसी दौरान ग्रामीणों ने राई नृत्य सड़क पर कर विरोध जताया
ग्राम पंचायत सरपंच राम वकील दांगी ने बताया कि एक दिवस पहले चक्का जाम की सूचना किस विभाग को दी गई थी लेकिन मौके पर बिजली विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा बता दे की कुरवाई पुलिस एवं तहसीलदार के पहुंचने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लंबे समय डेढ़ घंटे चक्का जाम के बाद कुरवाई थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले एवं तहसीलदार अवधेश प्रताप यादव मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश पर धरना वापस ले लिया। ग्रामीणों ने यहां सुबह 10 बजे से 11 :30 बजे तक चक्का जाम रहा। तहसीलदार अवधेश प्रताप यादव के पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोश शांत हुए और उन्होंने बिजली समस्या को चालू करने की आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम हटाया तहसीलदार ने बताया कि अभी फिलहाल में पंप लाइन से ग्रामीणों को बिजली दी जाएगी और डेढ़ महीने में अटल ज्योति योजना की लाइट चालू करा दी जाएगी वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि यह समस्या फिर निर्मित होती है तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।
