मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ तीन ही ऐसे एक्टर थे जो समय से सेट पर पहुंच जाते थे। इसमें पहले नंबर पर देव आनंद साहब, दूसरे पर अमिताभ बच्चन और तीसरे पर अमोल ने खुद का नाम लिया। वेटरन एक्टर अमोल पालेकर ने एक रिसेंट इंटरव्यू में कहा कि 70 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में साउथ वाले ज्यादा प्रोफेशनल थे। अमोल के मुताबिक, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ तीन ही ऐसे एक्टर थे जो समय से सेट पर पहुंच जाते थे। इसमें पहले नंबर पर देव आनंद साहब, दूसरे पर अमिताभ बच्चन और तीसरे पर अमोल ने खुद का नाम लिया।
उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक धारणा बन गई थीं कि जो स्टार जितना बड़ा होगा, सेट पर वो उतना ही लेट आएगा। हालांकि साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नहीं था। अमोल के मुताबिक, रजनीकांत जैसे स्टार्स अपने तय समय से पहले सेट पर आ जाते थे।
राजश्री अनप्लग्ड से बात करते हुए अमोल पालेकर ने कहा, 'हमारे समय में केवल तीन ही ऐसे एक्टर थे, जो समय से आते थे। सबसे पहले देव आनंद, अगर उन्हें 9 बजे आना हो तो वो 9 बजे तक किसी भी हाल में पहुंच जाते थे।
दूसरे पर थे अमिताभ बच्चन और तीसरे नंबर पर मैं खुद था। मैं इन तीनों में सबसे जूनियर था। एक बार मैं, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ एक ही स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था। मैंने देखा कि वहां रजनीकांत, अमिताभ से पहले आ जाते थे।'
