भगवान से बड़ी नाम की महिमा, पंडित. देवेंद्र चतुर्वेदी।
भोपाल। शहर में इन दिनों अशोका गार्डन स्थित मनसा देवी मंदिर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पण्डित. देवेंद्र चतुर्वेदी के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथारूपी गंगा की अमृतधारा से राजधानी कृष्णमय नजर आ रही है, कथा के तीसरे दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया।
श्रीमद्भागवत में पं.चतुर्वेदी जी ने अजामिल चरित्र, जड़ भरत, गजेंद्र मोक्ष आदि प्रसंगों पर बड़ा ही सुंदर वाचन किया, जहाँ उन्होंने अजामिल के माध्यम से तारणहारा ईश्वर के नाम क महिमा बखान किया और बताया कैसे कोई भी प्राणी अनजाने में नारायण का नाम लेने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति करता है, जहां जड़ भरत के प्रसंग द्वारा बताया की प्रत्येक जीव में ईश्वर का वास होता है और प्रत्येक प्राणी को भगवान की भक्ति के साथ जीव के प्रति दया भावना रखनी चाहिए। साथ ही गजेंद्र मोक्ष प्रसंग द्वारा संसार सागर का बड़ा ही मनोहर वर्णन किया। कृष्ण जन्मोत्सव में भागवत कथा के आयोजक बृज किशोर श्रीवास्तव व अन्य साथियों द्वारा चॉकलेट, खिलौने आदि कि पुष्प वर्षा की गई। 13 तारीख तक चलने वाली इस संगीतमय भागवत कथा में आगामी दिनों में गिरिराज पूजन, रुकमणि मंगल और सुदामा चरित्र का वाचन किया जाएगा।

