बेगमगंज। मानसून आने से पहले ही ऐसे चिलनेस स्थानों जहां बारिश के पानी की निकासी की अधिक आवश्यकता पड़ती है वहां के नालों और गहरी नालियों की सफाई का अभियान नगर पालिका द्वारा तेजी से शुरू किया गया है ताकि बारिश का पानी लोगों के लिए परेशानी पैदा ना कर सके।
![]() |
नालों की सफाई करते सफाई कर्मी |
नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने दोनों सफाई दरोगा रघुवीर बाल्मीकि और दिनेश सपेरा को सख्त निर्देश दिए हैं कि बारिश शुरू होने से पहले पहले पुलियों, नालों और गहरी नालियों की गहराई तक सफाई की जाए ताकि बारिश के पानी के निकलने में कोई रुकावट ना हो।
इसको लेकर दोनों ही सफाई दरोगा विशेष रूप से राम नगर, श्याम नगर से पलकमती नाला, बस स्टैंड की पुलिया से गुजरने वाला नाला, हदाईपुर, गढ़ोईपुर, खिरिया नारायणदास, गंभीरीया, दीनदयाल कॉलोनी, हनुमान बाग, कबीट चौराहा, पक्का फाटक, मुकरबा, महादेवपुरा, झुरैया मंदिर के आसपास के इलाकों के नालों और नालियों की सफाई में जुट गए हैं।