नपा अध्यक्ष ने शिविर का लाभ लेने की लोगो से की अपील
बेगमगंज। मुख्य मंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण चल रहा है। नगर पालिका द्वारा 16 मई से 31 मई तक शिविर लगाए जा रहे है, शिविर के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र मे रहने वाले लोगो के वारसान नामांतरण, रजिस्टर्ड विक्रय पत्र का हस्तांतरण, विवाह पंजीयन, जन्म मृत्यु पंजीयन, ट्रेड लाइसेंस, नल कनेक्शन से संबंधित मामले, भवन निर्माण स्वीकृति सहित कई मामलो का निराकरण किया जा रहा है, आज 27 मई को भी नगर पालिका द्वारा सुबह 10 बजे से शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी महेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की आज के शिविर मे वार्ड प्रभारी सतीश सक्सेना, जल शाखा अबरार खान, शाहिद खान, सूरज कुमार, शिवप्रसाद, विजय गोगलिया, राजस्व प्रभारी, राजस्व लिपिक, सहित कर्मचारी मौजूद रहे, शिविर मे आए लोगो की समस्याओ का निराकरण किया जा रहा है । छुट्टी के दिनों मे भी जनसेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा। कल रविवार को भी शिविर लगाया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने नगर के लोगो से इस शिविर मे आकर लाभ लेने की अपील की है।
![]() |
मुख्यमंत्री जन सेवा सेवा |
शिविर के दौरान नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, पार्षद, अजय जैन, बृजेश लोधी, ओमकार यादव, अजय जाट, प्रवीण जैन, महेश साहू, लोकराज सिंह ठाकुर, गुलाब रजक, राजीव दुबे सहित वार्ड वासी मौजूद रहे