ब्राजील। पिछले साल रूस के यूक्रेन पर हमला करने की वजह से यूक्रेन में रातों-रात बहुत सी चीजें बदल गईं। घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट यूक्रेनियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली टीम एफसी मारियुपोल भी अचानक गायब हो गई। ये टीम यूक्रेन के शहर मारियुपोल का प्रतिनिधित्व करती थी। 19 मार्च 2022 को मारियुपोल टीम का मैच एफसी कोलोस से था। रूस ने टीम के स्टेडियम और ट्रेनिंग सेंटर को भी नहीं छोड़ा था। क्लब के कैंपस को सेना का आवास बना लिया गया था और स्टेडियम बचा ही नहीं था।
इस साल जब युद्धग्रस्त यूक्रेन में घरेलू टूर्नामेंट फिर से शुरू किया गया तो मारियुपोल क्लब का एक भी मैच शेड्यूल नहीं था। टीम का सब कुछ बर्बाद हो चुका था। क्लब के उपाध्यक्ष एंड्री सैनिन ने बताया, ‘हम मैच नहीं खेल पा रहे थे। ये हमारे लिए बहुत परेशान करने वाला था। हम सोचने लगे कि किस तरह हम लोगों को याद रह सकते हैं।’